Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan arrested: रेव पार्टी में NCB ने इन 8 लोगों पर कसा शिकंजा, आर्यन के खिलाफ केस दर्ज, बॉलीवुड से जुड़ रहा कनेक्शन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई तट पर एक लग्जरी क्रूज शिप में छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ करने के दावा किया है। इस केस में आर्यन खान समेत 8 लोगों की पूछताछ की जा रही है। जानिये इससे जुड़ा ताजा अपडेट

Updated : 3 October 2021, 12:05 PM IST
google-preferred

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई तट पर एक लग्जरी क्रूज शिप में छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। इस क्रूज रेव पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और कारोबार से जुड़े कई लोग शामिल बताये जा रहे हैं और इस मामले का कनेक्शन बॉलीबुड से भी जुड़ता जा रहा है। एनसीबी ने रेव पार्टी के आरोप में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। इन लोगों में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Mumbai cruise rave party: रेव पार्टी केस में शाहरुख के बेटे आर्यन से NCB की पूछताछ, 8 गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

इन आठ लोगों पर एनसीबी का शिकंजा 

एनसीबी के मुंबई डारेक्टर समीर वानखेड़े ने उन लोगों के नाम भी साझा किये, जिन पर क्रूज रेव पार्टी में एनसीबी द्वारा अब तक शिकंजा कसा गया हैं, उन आठ लोगों के नाम इस तरह हैं।

आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा। एनसीबी टीम इन सभी से पूछताछ कर रही है।

दो सप्ताह तक जांच

एनसीबी प्रमुख एस.एन. प्रधान का कहना है कि ये दो सप्ताह तक चली जांच का परिणाम है। हमने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की और इसमें कुछ बॉलीवुड लिंक की संलिप्तता सामने आई है। प्रधान के मुतबाकि एनसीबी को इस ड्रग्स पार्टी के बारे में पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी करके पूरे मामले का भंडाफोड़ किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने इस रेव पार्टी के मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनके लांस में ड्रग्स पाये जाने की खबरें सामने आयी है। हालांकि एनसीबी द्वारा अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। आर्यन खान से इस मामले में एनसीबी ने काफी देर तक पूछताछ की है। 

बता दें कि एनसीबी ने कल शनिवार यानि कल 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर एक गोपनीय सूचना के बाद छापेमारी की। इस दौरान लग्जरी क्रूज में सवार सभी लोगों की तलाशी ली गई। इस छापेमारी और तलाशी अभियान के दौरान एनसीबी टीम ने वहां मौजूद कुछ लोगों से एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है।  इस केस में गिरफ्तार आठ लोगों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जायेगा। 

Published : 
  • 3 October 2021, 12:05 PM IST

Advertisement
Advertisement