Mumbai cruise rave party: रेव पार्टी केस में शाहरुख के बेटे आर्यन से NCB की पूछताछ, 8 गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन संवाददाता

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। रेव पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से भी NCB की पूछताछ कर रही है। जानिये इस पूरे मामले के बारे में

आर्यन खान को पूछताछ के लिये ले जाती एनसीबी टीम
आर्यन खान को पूछताछ के लिये ले जाती एनसीबी टीम


मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप में छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इस क्रूज रेव पार्टी में पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और कारोबार से जुड़े कई लोग शामिल बताये जा रहे हैं। एनसीबी टीम यात्री बनकर इस क्रूज में शामिल हुई। एनसीबी ने रेव पार्टी के आरोप में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन से भी एनसीबी ने पूछताछ कर रही है। 

एनसीबी के मुताबिक शनिवार यानि कल 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर एक गोपनीय सूचना के बाद छापेमारी की गई। इस दौरान क्रूज में सवार सभी लोगों की तलाशी ली गई। इस छापेमारी और तलाशी अभियान के दौरान एनसीबी टीम ने वहां मौजूद कुछ लोगों से एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है।

एनसीबी के मुताबिक क्रूज में ड्रग्स और रेव पार्टी के मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तार किये लोगों में बॉलीवुड, फैशन और कारोबार से जुड़े शख्स शामिल हैं। एनसीबी का कहना है कि उसे क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन दिख रहे हैं। एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। एनसीबी द्वारा मामले की जांच जारी है। 

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन से भी क्रूज में रेव पार्टी से जुड़े मामले में एनसीबी द्वारा पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में आर्यन ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया था। एनसीबी ने आर्यन को मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और उनकी चैट्स को खंगाला जा रहा है। मामले में आगे की जांच और पूछताछ जारी है।










संबंधित समाचार