Drugs Case: ड्रग्स केस में आर्यन खान को सेशंस कोर्ट ने नहीं दी जमानत, रहना होगा जेल में, जानिये कब होगा फैसला

डीएन ब्यूरो

ड्रग्स केस में गिरप्तारी के बाद ऑर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान की जमानत पर आज फैसला होने की उम्मीज जतायी जा रही थी लेकिन सेशंस कोर्ट ने आज भी जमानत नहीं गि। आर्यन की जमानत को लेकर कोर्ट ने कल सुनवाई टाल दी थी। जानिये इस के से जुड़ा अपडेट

आर्यन खान की जमानत पर 20 अक्टूबर को होगा फैसला
आर्यन खान की जमानत पर 20 अक्टूबर को होगा फैसला


नई दिल्ली: लग्जरी क्रूज पर ड्रग केस गिरफ्तार किये गये बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की मुसीबत बढ़ गई है। आर्यन को अगले कुछ दिनों के लिये जेल में ही रहना होगा। सेशंस कोर्ट ने आज भी आर्यन खान को जमानत नहीं दी। सेशंस कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।  आर्यन की जमानत को लेकर अब 20 अक्टूबर को फैसला होगा।

आर्यन खान की जमानत पर गुरुवार को मुंबई के सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई। एनसीबी ने जमानत का विरोध किया जबकि आर्यन के वकीलों ने जमानत देने के पक्षे में कोर्ट के सामने कई दलीलें रखी। कोर्ट ने एनसीबी और आर्यन खान के वकील की दलीलें सुनने के बाद एक बार फिर फैसला सुरक्षित रख लिया है। 20 अक्टूबर को अब जमानत पर फैसला हो सकता है।  

यह भी पढ़ें | Aryan Khan Bail: आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज भी न हो सका फैसला, हाईकोर्ट में कल फिर होगी सुनवाई

कोर्ट ने कल यानि बुधवार को जमानत पर अपना फैसला एक दिन के लिये सुरक्षित रख लिया था और  सुनवाई टाल दी थी, जिसके बाद आर्यन बीती रात भी ऑर्थर रोड जेल में ही काटनी पड़ी। लेकिन अाज फिर जमानत नहीं मिलने के कारण आय़र्न को अगले पांच दिन जेल में ही गुजारने होंगे। 

सेशंस कोर्ट में बुधवार को आर्यन की जमानत के लिये वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश मानशिंदे और अधिवक्ता अमित देसाई ने जिरह किया। उन्होंने कई आधारों पर आर्यन को जमानत पर रिहा करने की मांग की लेकिन एनसीबी ने जमानत का विरोध किया। दोनों पक्षों की लंबी जिरह सुनने के बाद कोर्ट  ने डमानत पर अपना फैसला एक दिन के लिये सुरक्षित रख लिया।

यह भी पढ़ें | Aryan Khan: ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान को नहीं मिल सकी जमानत, जेल में कटेगी रात, जानिये ये वजह

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन को 3 अक्टूबर को गिरफ़्तार किया था। 7 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 11 अक्टूबर को आर्यन की जमानत के लिए विशेष एनडीपीएस कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी थी, जिस पर एनसीबी ने जवाब देने के लिए कोर्ट से समय मांगा था।










संबंधित समाचार