

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए दो पिकअप में ले जाए जा रहे 65 बकरों को पुलिस ने बरामद किया है। पीछा करने के बाद भी तस्कर फरार होने में कामयाब हुए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): निचलौल थाना क्षेत्र के रेंगहिया से नेपाल की तरफ दो पिकअप रविवार की शाम जा रही थी।
संदेह होने पर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। जिस पर पिकअप चालक फरार होने लगे।
काफी दूर तक पीछा करने पर तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों पिकअप की तलाशी ली तो कुल 65 बकरे बरामद किए।
निचलौल थाने पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 226/24 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।