महराजगंज: बस की डिग्गी से मरे 18 बकरे हुए बरामद, बस चालक गिरफ्तार
कानपुर से लाते समय ट्रक में 18 बकरे तेज गर्मी की वजह से तड़प-तड़प कर मर गए। मरे हुए 18 बकरो को बस मे रख कर काठमान्डू भेजा जा रहा था ,लेकिन थानकोट मे चेकिग के दौरान मरे बकरे बस से बरामद किए गए।