Politics: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा..

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर निशाना साधते हुए कहा है कि चुनी हुई सरकारों को गिराने की बजाय उसे जनहित के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2020, 1:58 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर निशाना साधते हुए कहा है कि चुनी हुई सरकारों को गिराने की बजाय उसे जनहित के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।  गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को निर्वाचित सरकार गिराने पर नहीं बल्कि इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम गिर गए है उसका फायदा देश की जनता को मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः Politics- कांग्रेस कार्यकर्ता में स्मृति ईरानी पर कसा तंस, याद दिलाया भूला वादा.. 

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री कार्यालय आप कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने में लगे है, आपको ध्यान होना चहिए कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 35 फीसदी गिर गया है। क्या आप इसका लाभ पेट्रोल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर से नीचे लाकर देश की जनता को दे सकते है। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। (वार्ता)