

बाराबंकी में मोबाइल टावर चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जनपद की पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्वाट टीम, सर्विलांस और थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 28 बैटरी और एक लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में पवन उर्फ सूरज, राहुल कुमार उर्फ अनूप, सुनील कनौजिया, आमिर खान उर्फ शेरु, अबू सामा उर्फ ओसामा, और मोहम्मद इरफान शामिल हैं। सभी आरोपी बाराबंकी के रहने वाले हैं।
पूछताछ में पता चला कि गिरोह का एक सदस्य मोहम्मद अफजल मोबाइल टावर पर गार्ड है। वह अपने साथियों नीरज और राजेश कुमार के साथ पहले टावरों की रेकी करता था। फिर बैटरी चोरी कर कबाड़ियों मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद इरफान और अबू सामा को बेच देते थे।
गिरोह ने मसौली के सआदतगंज, रामसनेहीघाट, सफदरगंज, टिकैतनगर और अयोध्या के रुदौली क्षेत्र के कई मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की है। पुलिस अभी फरार चल रहे मोहम्मद अफजल, नीरज और राजेश कुमार की तलाश कर रही है।