Drugs Seized in Mirzapur: मिर्जापुर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मादक पदार्थों करने वाले 3 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2024, 10:12 AM IST
google-preferred

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में थाना चुनार व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया हैं। 

पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। चुनार पुलिस ने गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी मादक पदार्थो को जब्त कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मिर्जापुर जनपद की पुलिस के मुखबीर की सूचना के आधार थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम सीखड़ गंगा नदी के किनारे पार्वती मंदिर के पास इस गैंग को रंगे हाथो अवैध गांजा आदि पदार्थों के साथ पकड़ा। 

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी अवैध गांजा आदि पदार्थों को बड़े स्तर पर सप्लाई करते थे। आरोपियों के कब्जे से लगभग 50 लाख का अवैध गांजा और दो मोटर सायकिल बरामद किया गया है।  

एसपी ऑपरेशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा किया कि बरामद गांजे की कीमत 15 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 बोरे में 25-25 किलो ग्राम (कुल 50 किलो ग्राम) अवैध गांजा बरामद किया गया

एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि तस्करों द्वारा जनपद के बाहर से गांजा लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किया जाता है और गैंग के आरोपी गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है। इनके द्वारा गांजा सप्लाई के लिए प्रयोग किए जा रहे दो मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है 

Published : 
  • 4 April 2024, 10:12 AM IST

Advertisement
Advertisement