Milkipur By-election 2025: मिल्कीपुर में सपा ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप, चुनाव आयोग से की ये अपील

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के बीच सपा ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2025, 10:21 AM IST
google-preferred

मिल्कीपुर: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये वोटिंग जारी है। मतदान के लिये यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां सपा और भाजपा के मुख्य मुकाबला है।

यहां मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है।

मिल्कीपुर में सुबह 9 बजे तक 13.34% वोटिंग हो चुकी है। 

मिल्कीपुर में जारी वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने कई बूथों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच के अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट करके भाजपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। 

सपा ने एक पोस्ट में लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 53,54 पर भाजपा नेता तेजवंत सिंह द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना।

सपा ने इसके साथ ही भाजपा पर मतदाताओं पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। 

सपा ने एक पोस्ट में लिखा मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 93, 94, 95 पर भाजपा नेता शंभू सिंह स्थानीय प्रधान के साथ मिलकर मतदाताओं पर दबाव बना रहे है और मतदान को प्रभावित कर रहे हैं। 

एक अन्य पोस्ट में सपा ने लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 35,36,37,38 पर भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

इसी तरह समाजवादी पार्टी ने कई अन्य मतदान केंद्रों पर भी इस तरह के आरोप लगाये हैं और चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की अपील की है।

Published : 
  • 5 February 2025, 10:21 AM IST