

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के बीच सपा ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मिल्कीपुर: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये वोटिंग जारी है। मतदान के लिये यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां सपा और भाजपा के मुख्य मुकाबला है।
यहां मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान के बीच माना जा रहा है।
मिल्कीपुर में सुबह 9 बजे तक 13.34% वोटिंग हो चुकी है।
मिल्कीपुर में जारी वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने कई बूथों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच के अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट करके भाजपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है।
मिल्कीपुर में वोटिंग के बीच सपा का बड़ा आरोप
➡️मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 172 पर कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब
➡️सपा ने एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की#Milkipur #Milkipurbyelection @ECISVEEP @ceoup @dmayodhya… pic.twitter.com/tC9qi9BpqR— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 5, 2025
सपा ने एक पोस्ट में लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 53,54 पर भाजपा नेता तेजवंत सिंह द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना।
मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 53,54 पर भाजपा नेता तेजवंत सिंह द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @ceoup@dmayodhya
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
सपा ने इसके साथ ही भाजपा पर मतदाताओं पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 35,36,37,38 पर भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP@ceoup@dmayodhya
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
सपा ने एक पोस्ट में लिखा मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 93, 94, 95 पर भाजपा नेता शंभू सिंह स्थानीय प्रधान के साथ मिलकर मतदाताओं पर दबाव बना रहे है और मतदान को प्रभावित कर रहे हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 93, 94, 95 पर भाजपा नेता शंभू सिंह स्थानीय प्रधान के साथ मिलकर मतदाताओं पर बना रहे दबाव, मतदान को कर रहे प्रभावित।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @ceoup @dmayodhya @ayodhya_police pic.twitter.com/By5Vlo7yiV
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
एक अन्य पोस्ट में सपा ने लिखा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 35,36,37,38 पर भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
इसी तरह समाजवादी पार्टी ने कई अन्य मतदान केंद्रों पर भी इस तरह के आरोप लगाये हैं और चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की अपील की है।