

महराजगंज में बढ़ती गलन और ठंड के चलते कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी बढ़ा दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद में बढ़ती गलन और ठंड से आम जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। इसका असर अब विद्यालयों पर भी पड़ रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भीषण शीतलहर के कारण कक्षा 08 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में मकर संक्रांति तक शैक्षणिक अवकाश की घोषणा की गई।
जबकि कक्षा 09 से 12 तक के विद्यालयों की कक्षाएं पूर्वाह्न 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 03:00 बजे तक संचालित होंगी।
अनुमान जताया जा रहा है कि सप्ताह के अंत तक लोगों को सर्दी से थोड़ा-बहुत राहत मिल सकती है।