

लॉन्ग रन में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाली मेडिकल डिवाइस कंपनी पॉली मेडीक्योर लिमिटेड (Poly Medicure Ltd.) ने इस बार अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है।
इस कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
New Delhi: लॉन्ग रन में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाली मेडिकल डिवाइस कंपनी पॉली मेडीक्योर लिमिटेड (Poly Medicure Ltd.) ने इस बार अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने एक शेयर पर ₹3.50 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया है।
पॉली मेडीक्योर लिमिटेड ने शुक्रवार को एक्सचेंज को जानकारी दी कि ₹5 फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर ₹3.50 का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 19 सितंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें हर शेयर पर डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
लाखों कमाने का मौका
शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का स्टॉक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। स्टॉक 0.07% की गिरावट के बाद ₹2037.55 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 23% टूटा है। वहीं, 1 साल में कंपनी का शेयर 20% गिरा है। कंपनी का 52-वीक हाई ₹3350 और 52-वीक लो ₹1822.65 है।
Stock Market: शेयर मार्केट में BOOM, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 85000 पार
हालांकि, शॉर्ट टर्म में गिरावट के बावजूद लॉन्ग रन में पॉली मेडीक्योर लिमिटेड ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल में शेयर ने 133% रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में कंपनी ने 354% रिटर्न दिया है।
इस तरह कंपनी लंबे समय तक निवेशकों के लिए लाभदायक साबित हुई है।
पॉली मेडीक्योर का डिविडेंड देने का इतिहास भी मजबूत रहा है। 2024 में कंपनी ने ₹3 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। 2023 में भी कंपनी ने ₹3 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया था। बीते 5 सालों में इस बार कंपनी ने सबसे ज्यादा ₹3.50 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
इस बार घोषित डिविडेंड निवेशकों को सीधे कैश लाभ देगा। साथ ही यह कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और शेयरधारकों को रिटर्न देने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होल्ड करने वाले सभी निवेशक इस डिविडेंड के हकदार होंगे। कुल मिलाकर, पॉली मेडीक्योर लिमिटेड शॉर्ट टर्म गिरावट के बावजूद लंबे समय में बेहतर रिटर्न और स्थिर डिविडेंड यील्ड के चलते निवेशकों के लिए आकर्षक स्टॉक बना हुआ है।
Beta feature
Beta feature