Stock Market: शेयर मार्केट में BOOM, पहली बार सेंसेक्स पहुंचा 85000 पार

भारतीय स्टॉक मार्केट ने आज यानी मंगलवार को एक नया कीर्तिमान बनाया। सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती गिरावट के बाद नया ऑलटाइम हाई रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 September 2024, 11:39 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय स्टॉक मार्केट (Indian Share Market) ने आज यानी मंगलवार को एक नया कीर्तिमान बनाया। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने शुरुआती गिरावट के बाद नया ऑलटाइम हाई रहे। सेंसेक्स ने पहली बार 85,000 का लेवल क्रॉस किया। वहीं, निफ्टी 50 भी 25,971 के स्तर पर पहुंचा, जो इसका नया उच्च स्तर है। हालांकि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले। लेकिन, चीन और अन्य एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद इनमें तेजी दिखी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में खुले। प्री-ओपनिंग सेशन (Pre Opening Session) में सेंसेक्स 67.88 अंक और निफ्टी 17.60 अंक लेवल पर खुला था। वहीं, 9 बजकर 15 मिनट के करीब सेंसेक्स 129.34 अंक गिरकर 84,799.27 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 16.35 अंक की गिरावट के साथ 25,922.70 पर था। लेकिन, फिर दोनों में अच्छी रिकवरी दिखी।

इन शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव 

सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर थे। वहीं, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और टाटा मोटर्स गेनर्स की लिस्ट में थे।

एक दिन पहले यानी सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.30 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,928.61 अंक पर बंद हुआ था, जो इसका अब तक सबसे उच्च स्तर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 148.10 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये शिखर 25,939.05 अंक पर बंद हुआ था।

Published : 
  • 24 September 2024, 11:39 AM IST