Mehul Choksi Arrested: बेल्जियम में हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े करोड़ों के लोन फ्रॉड मामले में वांक्षित हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 9:52 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड मामले में वांक्षित हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुरोध पर 11 अप्रैल 2025 को हुई इस गिरफ्तारी के बाद 65 वर्षीय चोकसी को जेल भेज दिया गया है।  

 

पत्नी के साथ एंटवर्प में छिपा था चोकसी
  
दरअसल, भारत से भागने के बाद चोकसी बेल्जियम के एंटवर्प शहर में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा था। प्रीति को बेल्जियम की नागरिकता प्राप्त है, जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार मेहुल के पास बेल्जियम का एफ-रेजीडेंसी कार्ड था। बताया जा रहा है कि वह स्वास्थ्य कारणों से एंटीगुआ से बेल्जियम आया था।

पुराने अरेस्ट वारंट के आधार पर हुई गिरफ्तारी
  
वहीं चोकसी की गिरफ्तारी के दौरान बेल्जियम पुलिस ने मुंबई की एक अदालत द्वारा जारी दो पुराने अरेस्ट वारंट का हवाला दिया। ये वारंट 23 मई 2018 और 15 जून 2021 को जारी किए गए थे। हालांकि, चोकसी के वकील उसकी खराब तबीयत और अन्य मानवीय आधारों पर बेल्जियम में रिहाई की मांग कर सकते हैं।

घोटाले में भतीजे नीरव मोदी का भी नाम
  
इस बड़े घोटाले में चोकसी के भतीजे नीरव मोदी का भी नाम सामने आया है, जो फिलहाल लंदन में छिपा हुआ है। दोनों पर भारत में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जांच की जा रही है और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी लंबित है।

भारत से भागने की कहानी

जनवरी 2018 में नीरव मोदी के साथ भारत से फरार हुए चोकसी ने घोटाले के सामने आने से पहले ही एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी। 2021 में जब वह क्यूबा की यात्रा कर रहा था, तब डोमिनिका में उसे हिरासत में लिया गया था। चोकसी का दावा है कि यह सब एक राजनीतिक साजिश है और भारत में उसकी संपत्तियों को गैरकानूनी रूप से जब्त किया गया है।

No related posts found.