मेरठ: लावारिस सूटकेस में मिला 8 साल के बच्चे का शव, मचा हड़कंप

यूपी के मेरठ में दो साल पहले गायब हुए आठ साल के जुनैद का शव एक सूटकेस में बरामद हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 December 2024, 3:29 PM IST
google-preferred

मेरठ: यूपी के मेरठ में लिसाड़ी गेट के तारापुर से दो साल पहले गायब हुए आठ वर्षीय जुनैद का शव निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर झाड़ियों में एक सूटकेस में बरामद हुआ। उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निवाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम थाना लिसाड़ी गेट पहुंचकर बालक के शव के फोटो स्वजन को दिखाए तो उन्होंने उसकी पहचान जुनैद के रूप में की। बालक के शव को दो दिन पहले ही निवाडी पुलिस सुपुर्द-ए-खाक कर चुकी है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार व इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट सुभाष गौतम ने पुष्टि की है। 

लिसाड़ी गेट के तारापुरी निवासी रियाजुद्दीन मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई वर्ष-2022 में उनका आठ साल का बेटा जुनैद खेलने गया था। इसके बाद वह लापता हो गया। थाना लिसाड़ी गेट पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। काफी तलाश के बाद जब जुनैद का पता नहीं चला तो मामला एएचटीयू को स्थानांतिरत कर दिया गया। वहां से ही जांच चल रही थी।

सूटकेस को खींच रहे थे कुत्ते, लोगों ने पुल‍िस को दी सूचना

17 दिसंबर को गंगनहर पटरी पर गंगनहर चौकी से कुछ दूर झाड़ियों में पड़े लाल रंग के सूटकेस को कुत्ते खींच रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें बालक का शव मिला। उसकी पहचान नहीं हुई। लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र ने निवाड़ी इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह भाटी को लाइन हाजिर कर दिया था।

Published : 
  • 23 December 2024, 3:29 PM IST

Advertisement
Advertisement