मेरठ: हरिद्वार जा रही कार बनी आग का गोला, एक बच्चे समेत 4 लोग जिंदा जले

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कार में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 1 बच्चा और तीन अन्य लोग शामिल थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार में आग लगने से एक बच्चे समेत 4 लोग जिंदा जले
कार में आग लगने से एक बच्चे समेत 4 लोग जिंदा जले


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कार में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई।  इनमें 1 बच्चा और तीन अन्य लोग शामिल थे। जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग गंगा नहाने हरिद्धार जा रहे थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक , घटना करीब साढ़े नौ बजे गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग की है। जिस गाड़ी में आग लगी थी, वह सेंट्रो कार थी। उसमें सीएनजी लगी हुई थी।

इस घटना कि जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, गाड़ी में सवार सभी लोग हरिद्धार गंगा नहाने जा रहे थे।

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह के मुताबिक, घटना करीब साढ़े नौ बजे गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग की है। जिस गाड़ी में आग लगी थी, वह सेंट्रो कार थी। उसमें सीएनजी लगी हुई थी। पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

पुलिस ने शवों की किया बरामद

इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि आग पर काबू पाने के बाद कार से चार डेड बॉडी बरामद हुईं हैं। इन शवों को देखकर लग रहा है कि कार में तीन बड़े लोग और 1 बच्चा सवार था। 

इस हादसे में महिला और पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। सभी डेड बॉडी कंकाल बन चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, गाड़ी में सवार सभी गंगा नहाने हरिद्धार जा रहे थे।

फायर ब्रिगेड टीम ने दी जानकारी

इस घटना को लेकर फायर ब्रिगेड टीम का कहना है कि सिलेंडर में लीकेज या ब्लास्ट से कार में आग लगी होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस की छानबीन में पता चला है कि यह कार दिल्ली के सोहनपाल के बेटे ओमप्रकाश के नाम पर है। फिलहाल पुलिस कार की नंबर प्लेट के आधार पर कार में सवार लोगों की पहचान करने में जुटी है।










संबंधित समाचार