BJP सांसद को फोन पर लगा झटका.. बैंक से आया फोन, अकाउंट नंबर और ATM की मांगी जानकारी
मेरठ से BJP के भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल तब हक्का- बक्का रह गये जब उन्हें पार्लियामेंट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बैंक कर्मी का फोन आया और वह सांसद से उनका अकाउंट का नंबर और ATM की जानकारी मांगने लगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें फिर क्या हुआ भाजपा सांसद के साथ
मेरठः भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल से ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। सासंद के अनुसार उनके पास वीरवार शाम 4:15 बजे एक कॉल आई जिसमें कॉल करने वाला कहने लगा कि वह पार्लियामेंट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बोल रहा है। उसने उनके अकाउंट में कुछ तकनीकी खामी आने की बात कही और इसे ठीक करने के लिये सांसद से अपना अकाउंट नंबर बताने और एटीएम का नंबर बताने के लिये कहा।
सांसद अग्रवाल ने जब ATM नंबर नहीं बताया और उल्टा कॉल करने वाले से सवाल पूछने लगे तो वह हड़बड़ा गया और उसने फोन काट दिया। सांसद के प्रतिनिधि ने मेडिकल थाने में ठगी का प्रयास का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत दी है।
यह भी पढ़ेंः गुजरात के कच्छ में आया भूकंप.. एक बार फिर 2001 की त्रासदी आई याद
यह भी पढ़ें |
Whatsapp ने पेश किया ये नया खास फीचर, जानें यूजर्स को क्या होगा लाभ
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि सांसद से फोन करने वाला कॉलर खुद का नाम राहुल शर्मा बता रहा था और उसने खुद को पार्लियामेंट स्थित बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया। इस दौरान सांसद की उससे 4 मिनट 55 सेकंड तक बात हुई। जांच में पता चला है कि जिस नंबर से कॉल आई थी वह नूर मलिक निवासी कोलकाता के नाम से है जिसकी लोकेशन बिहार के देवगढ़ की बताई गई है। सांसद से अकाउंट नंबर और एटीएम के जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल पर शाम 4:21 और 4:22 बजे मिस कॉल की गयी ।
यह भी पढ़ेंः एटाः दहेज की शिकायत पर पूछताछ करने पहुंची पुलिस की धुनाई..दरोगा समेत 3 घायल
यह भी पढ़ें |
मेरठ: एंटी करप्शन टीम ने अमीन को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
यह भी पढ़ेंः UP: छात्रा ने सड़क पर दरोगा को जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़, फाड़ी वर्दी.. VIDEO वायरल
क्या कहते हैं BJP सांसद राजेंद्र अग्रवाल
मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने जब कॉलर से पूछा कि आप कहा से फोन कर रहे हो तो कॉल करने वाले खुद को पार्लियामेंट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मी बताया। उसने कहा कि वह जो सैलरी बैंक से उनके खाते में आती है इसी संबंध में सभी सांसदों से उनके अकाउंट की जानकारी ली जा रही है। आप भी अपना अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर बता दीजिये ताकि सैलरी से संबंधित जो तकनीकी खामी आई है उसे दूर किया जा सके। इस पर जब सांसद को फोन करने वाले पर शक हुआ और उन्होंने उल्टा उससे कुछ सवाल पूछे तो वह हड़बड़ा गया और उसने फोन काट दिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश और उसकी धरपकड़ के लिये साइबर क्राइम टीम को मामले से अवगत करवाया गया है। साइबर क्राइम की टीम आरोपी के लोकेशन को ट्रैस कर उसकी तलाश के लिये प्लानिंग कर रही है।