छत्तीसगढ़: भिलाई में पत्रकार सम्मेलन का भव्य आयोजन, कई पत्रकारों को किया गया सम्मानित

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के भिलाई में रविवार को प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार्यक्रम में कई प्रमुख पत्रकार रहे शामिल
कार्यक्रम में कई प्रमुख पत्रकार रहे शामिल


भिलाई: छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन का प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भिलाई में भव्य आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पत्रकारों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस मौके पर पत्रकारिता एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें:: पत्रकार निखिल वागले की कार पर हमला, पुलिस ने BJP कार्यकर्ताओं पर किया मामला दर्ज 

इस मौके पर लम्बे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख पत्रकारों का विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ बलदेव भाई शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा एवं कल्याण महाविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुधीर शर्मा मंच पर उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समारोह में आये सभी अतिथियों ने मीडिया की भूमिका पर अपने विचार रखे।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ में तेज रफतार कार का कहर, भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

मुख्य अतिथि कुलपति बलदेव भाई शर्मा ने सभी पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडियाकर्मी जनता का विश्वास और ताकत है। जिन्हें उन्हें कायम रखते हुए आम आदमी की आवाज़ बने रहना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: बिहार के पत्रकार को बदमाशों ने गोली मारी, पटना के अस्पताल में भर्ती

विशेष अतिथि के रूप मे डॉ सुधीर शर्मा ने 'मीडिया एवं वर्तमान चुनौती' विषय पर विस्तार से अपनी बातें रखीं। 

कार्यक्रम की दूसरे चरण में पत्रकारिता एवं शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा का एवं कृषि-नवाचार तथा बस्तर के जनजातीय समुदाय की दीर्घकालिक विशिष्ट सेवा के लिए डॉ राजाराम त्रिपाठी को प्रथम 'कृषि पाराशर-सम्मान' से सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें | इंसानियत शर्मसार: कॉन्स्टेबल ने पार की हैवानियत की हदें, डेढ़ साल की बच्ची के साथ की ये घिनौनी हरकतें

इसी क्रम में प्रो डॉ सुधीर शर्मा को शिक्षण व संपादन, प्रकाशन तथा पुलिस के तीन उच्चाधिकारियों को कानून व्यवस्था को कायम रखने में विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। हल्बी भाषा के विशेषज्ञ डॉ अखिलेश त्रिपाठी को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लम्बे समय से पत्रकारिता की सेवा मे संलग्न पत्रकारों को विशेष विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा  विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का एवं समाजसेवी संगठनों नागरिकों का भी सम्मान किया गया।

अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय किसान महासंघ (आईफा) के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने अपने सामाजिक जीवन में सबसे पहले शुरुआत पत्रकारिता से ही की थी, परिस्थितियों के कारण बाद मे भले  ही खेती किसानी का व्यवसाय अपना लिया, परंतु कलम से उनका नाता आज भी नहीं टूटा है । 

उन्होंने कहा आज पत्रकार का कार्य सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है। पत्रकारिता सबसे कठिन दौर से गुजर रही है। ध्यान रहे कि पत्रकारिता को लोकतंत्र की स्तंभ कहा गया है। इसलिए इसकी शुचिता व सम्मान बचाना हम सब का सर्वोपरि दायित्व है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजाराम त्रिपाठी व संचालन शुचि-भवि ने किया। समारोह में प्रदेश भर से आए 300 से अधिक पत्रकारगण तथा समाजसेवी संगठन एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।










संबंधित समाचार