Bihar News: बिहार के पत्रकार को बदमाशों ने गोली मारी, पटना के अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

नालंदा में बदमाशों ने पत्रकार को गोलीमार घायल कर दिया। आनन-फानन में पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2024, 11:25 AM IST
google-preferred

बिहार: नालंदा में बदमाशों ने पत्रकार को गोलीमार घायल  कर दिया। आनन-फानन में  पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दीपक विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ राजगीर से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच नालंदा थाने और दीपनगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर बदमाशों ने गोली मार दी। दीपक विश्वकर्मा की पत्नी रागनी विश्वकर्मा ने बताया कि लौटते समय अचानक राजगीर बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर तेज आवाज हुई और हम दोनों पति-पत्नी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। 

हालत गंभीर होने से पत्रकार को पटना के हॉस्पिटल मै एड्मिट करवाया गया है ।

एसपी अशोक मिश्रा सदर स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।