एमसीडी का सफाई कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन, जानिये क्यों निलंबित हुए कर्मचारी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने गोकुलपुरी इलाके में सार्वजनिक शौचालयों की खराब स्थिति के लिए दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने गोकुलपुरी इलाके में सार्वजनिक शौचालयों की खराब स्थिति के लिए दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की है।

दिल्ली महिला आयोग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली नगर निगम का बड़ा ऐलान, इन बड़े उद्यानों का होगा पुनरुद्धार

गत पांच अप्रैल को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्थानीय पार्षदों और निवासियों की एक टीम के साथ कई सार्वजनिक शौचालयों की पड़ताल की थी।

आयोग ने कहा था कि इस पड़ताल के दौरान पाया गया कि मौके पर कोई देखभाल करने वाला नहीं था और अंदर एवं बाहर गंदगी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में खतरनाक इमारतों की पहचान के लिए ये विशेष अभियान हुआ शुरू

बाद में महिला आयोग ने एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया ताकि जवाबदेही तय की जा सके। एमसीडी के शाहदरा उत्तर जोन के वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोग को सूचित किया कि दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और अन्य लोगों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सहायक स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, जूनियर इंजीनियर, सहायक इंजीनियर और कार्यकारी इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।










संबंधित समाचार