Mau News: मऊ में प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी खेल, घर से बुलाकर युवक की हत्या

यूपी के मऊ में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2024, 3:33 PM IST
google-preferred

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में प्रेम प्रसंग को लेकर बड़ी वारदात सामने आयी है। घर से बुलाकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग को लेकर महिला ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला हलधरपुर थाना क्षेत्र के बकराबाद गाँव का है। 

पुलिस ने बताया युवक का सड़क के किनारे शव बरामद होने की सूचना मिली थी। मौक पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि प्रेम प्रसंग में युवक की हुई हत्या हुई। आरोपियों ने युवक को घर से बुलाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र में युवक का शव बरामद

यह भी पढ़ें: बागपत में प्रेमी युगल के शव मिलने से मची सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल दो टीमों को रवाना किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की और दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है,और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Published :