मथुरा: पुलिस एंकाउंटर में दो बदमाश घायल, पैर में लगी गोली

डीएन ब्यूरो

यूपी के मथुरा में गुरुवार को पुलिस ने दो बदमाशों को एंकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस एंकाउंटर में दो बदमाश घायल
पुलिस एंकाउंटर में दो बदमाश घायल


मथुरा: जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के यहां फर्जी ईडी की टीम बनकर डकैती डालने पहुंचे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बदमाशों की पहचान सागर वर्मा उर्फ हनी फरीदाबाद और उसका साथी तरुण पाल उर्फ चिंटू, मेरठ का रहने वाला है। दोनों मुठभेड़ में घायल हो गए और उनके पैरों में गोली लगी।

मथुरा-वृंदावन मार्ग पर राधापुरम के पास हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

जानकारी के अनुसार यह घटना 30 अगस्त की है, जब बदमाशों ने राधा ऑर्चिड कॉलोनी में एक सर्राफा व्यापारी के घर में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डकैती करने की कोशिश की थी। इस गैंग के सरगना सागर वर्मा की काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी।

इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी पुलिस पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है, जिसमें दिल्ली की एक महिला प्रोफेसर शामिल है। 

यह महिला बीटेक, एमटेक और पीएचडी की डिग्री लेकर दिल्ली की जीमस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थी और इस गैंग की सदस्य थी। 

यह भी पढ़ें | नोएडा पुलिस मुठभेड़ में घायल समेत दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डकैती करने की कोशिश करने वाले इन दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। 

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार