गोरखपुर दक्षिणांचल में भीषण अग्निकांड: सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक, तेज हवा बनी ग्रामीणों के लिए आफत
गोरखपुर दक्षिणांचल में भीषण अग्निकांड: सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक, ख़जनी तहसील प्रशासन और ग्रामीण आग बुझाने में जूटे, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खूबर

गोरखपुर: जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र के बारीगांव, बनकटा, भेउसा और चांडी समेत कई गांवों में गुरुवार को भीषण आग लगने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेज हवा के चलते आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और खेतों से होते हुए गांव के नजदीक पहुंच गई।
ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह और सिकरीगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे। तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं, वहीं ग्रामीण भी बाल्टियों, ट्यूबवेल और अन्य संसाधनों से आग रोकने में प्रयासरत रहे।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिन में करीब 11 बजे आग लगी, जो देखते ही देखते सैकड़ों एकड़ फसल को अपनी चपेट में ले ली। आग की भयावहता को देखते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांवों की सुरक्षा में मोर्चा संभाल लिया और हरसंभव प्रयास कर आग को फैलने से रोकने में लगे रहे।
प्रशासन का आश्वासन
डाइनामाइट न्यूज से एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने कहा,"अभी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है, लेकिन प्रशासन और ग्रामीण पूरी ताकत से इसे बुझाने में लगे हुए हैं। फसल का भारी नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा, और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।"
किसानों का दर्द
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला
आग से सैकड़ों किसानों की सालभर की मेहनत जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों का कहना है कि उनकी आजीविका पूरी तरह से खेतों पर निर्भर थी, और इस आपदा से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
अभी भी जारी है आग पर नियंत्रण का प्रयास
तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना चुनौती बना हुआ है, लेकिन प्रशासन और ग्रामीण युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अभी भी तैनात हैं, और प्रशासन ने किसानों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।