Crime in Maharajganj: घर में लटकता मिला विवाहिता का शव, बरगदवा में हड़कंप

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बरगदवा में उस समय हड़कंप मचा गया, जब कुंटी से लटकता विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महिला की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन
महिला की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन


बरगदवा (महराजगंज): पिपरा गांव में शनिवार की दोपहर एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुंडी से लटकता हुआ बरामद किया गया।

घटना के बाद से घर के लोग फरार बताए जा रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें | Truck Accident: एलपीजी गैस की ट्रक दूसरे ट्रक से भिड़ी, जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिपरा गांव निवासी मनोज साहनी का विवाह शिवकुमारी (उम्र 24 वर्ष ) से तीन वर्ष पहले हुआ था।
दंपत्ति की एक वर्ष की बच्ची भी है। ग्रामीणों के मुताबिक करीब एक वर्ष से दोनों के बीच आपसी कलह चल रहा था।

बताया जाता है कि दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती रहती थी। शनिवार की सुबह मनोज साहनी की पत्नी शिवकुमारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में छत की कुंडी से लटकता हुआ बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें | परतावल में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध लकड़ी लदा ट्रक जब्त

घटना के बाद मृतका के पति व ससुर फरार है। मृतका के मां सुमित्रा देवी ने पति पर हत्या का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दिया 










संबंधित समाचार