राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में नेपाल के जनकपुर में कई आयोजन होंगे
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले नेपाल के जनकपुर में कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव मनाया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
काठमांडू: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले नेपाल के जनकपुर में कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव मनाया जाएगा।
जनकपुर को भगवान राम की पत्नी सीता का जन्मस्थान माना जाता है।
यह भी पढ़ें |
Ayodhya Ram Mandir: कैसे लीक हुई रामलला की खुली आंखों वाली तस्वीर, पुजारी ने जांच की मांग
सीता का दूसरा नाम जानकी है, जो जनकपुर के राजा जनक की पुत्री थीं। जनकपुर काठमांडू से 220 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और अयोध्या से लगभग 500 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि ने शनिवार को कहा, ‘‘हमारी बेटी, माता जानकी का विवाह भगवान श्री राम से हुआ था। हम बहुत उत्साहित हैं कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। भारत के उच्चतम न्यायालय ने (अयोध्या मामले में) जब अपना अंतिम फैसला सुनाया तो जनकपुर के लोग बहुत खुश थे।’’
यह भी पढ़ें |
अयोध्या और नेपाल में जनकपुर के बीच रेलवे अब चलाएगा पर्यटक ट्रेन