लोकसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स की सैलरी बढ़ाई

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स की सैलरी में इजाफा करने का फैसला किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स की सैलरी बढ़ाई
आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स की सैलरी बढ़ाई


कोलकाता: लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स की सैलरी में इजाफा करने का फैसला किया है। तनख्वाह बढ़ाने का ऐलान करते हुए ममता बनर्जी ने कहा,'आशा कार्यकर्ता हमारा गौरव हैं, क्योंकि वे बहुत मेहनत करती हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 8250 रुपये मिलते थे। वहीं, अब अप्रैल महीने ने उनके वेतन में 750 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। यानी अब अप्रैल महीने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 8250 की जगह 9 हजार रुपये महीने के हिसाब से सैलरी मिलेगी।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, विपक्षी गठबंधन को दिया झटका

यह भी पढें: ईंट-भट्टे का मजदूर कैसे बना नेता और संदेशखाली का डॉन? 

इसके अलावा आंगवाड़ी वर्क्स सहायिकाओं (आशा कार्यकर्ता) की तनख्वाह में भी 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें | West Bangal: ममता सरकार का बड़ा फैसला, बंगाल में अब राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री होंगी विश्वविद्यालयों में चांसलर










संबंधित समाचार