कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी

कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर बिहार से दिल्ली जा रही एक बस गुरुवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 May 2024, 1:48 PM IST
google-preferred

कन्नौज: बिहार से दिल्ली जा रही एक बस गुरुवार सुबह कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। जिससे बस सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 27 लोग बुरी तरह घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसा ठठिया थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 205 के नजदीक हुआ। जहां गुरुवार की सुबह मक्का के बोरे लादकर जा रहा एक ट्रक पलट गया। जिस कारण बोरे सड़क पर फैल गए। पीछे से आ रही एक स्लीपर बस मक्का के बोरे पर चढ़ कर अनियंत्रित हो गए। फिर डिवाइडर की दूसरी साइड जाकर पलट गई।

इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। बस में सवार 27 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Published : 
  • 9 May 2024, 1:48 PM IST

Advertisement
Advertisement