Road Accident in UP: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, कई घायल

ठंड और धुंध के मौसम में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली से आ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2025, 2:22 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां देर रात दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो मासूम बच्चों सहित 7 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा देर रात बछराव थाना क्षेत्र के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार एक परिवार कुंभ मेले से वापस लखनऊ जा रहे थे। जहां देर रात बछराव थाना इलाके में कार का एक्सीडेंट हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को पास के अस्पताल में भर्ती काराया। जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कुल 9 लोग घायल हुए जिसमें दो मासूम बच्चे भी थे।

बताया जा रहा है कि ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण भी सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: