

फर्रुखाबाद में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो राजमिस्त्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र के मुहल्ला अंडियाना क्रिश्चियन फील्ड के निकट सोमवार को मकान का निर्माण चल रहा था। अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे मुहल्ला के ही निवासी राजमिस्त्री इशरत, मुहल्ला बढ़पुर निवासी राजमिस्त्री रंजीत सिंह सहित काम काम रहे चार लोग मलबे में दब गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नगरपालिका से बैकहो लोडर बुलवा कर मलबा हटाने का काम शुरू कराया गया। राजमिस्त्री इशरत व रंजीत सिंह को निकालकर लोहिया अस्पताल भेजा गया। वहां चिकित्सक ने दोनों मृत घोषित कर दिया।
कई श्रमिकों की तलाश जारी
अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कई श्रमिक दबे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इस दौरान लोहिया अस्पताल से आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस भी मौके पर बुला ली गयी। निर्माणाधीन मकान मुहल्ले के ही निवासी राघव का बताया गया है। दरअसल हाल ही में मिट्टी का भराव डालकर प्लाटिंग की गयी थी। मिट्टी धसकने की वजह से ही घटना हुई।