Bihar Election: चुनाव लड़े बिना ही महागठबंधन को इस सीट पर मिली हार, जल्दबाजी पड़ी महंगी; जानिये पूरा अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे में देरी और जल्दबाजी ने कई उम्मीदवारों को भारी नुकसान पहुंचाया। सुगौली विधानसभा से राजद के शशि भूषण सिंह का नामांकन नियमों का पालन न करने के कारण रद्द हो गया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 October 2025, 4:07 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे में हुई देरी ने कई उम्मीदवारों की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया है। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही उम्मीदवारों को नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होती है, लेकिन समय की कमी ने कई प्रत्याशियों को बिना पूरे नियमों का पालन किए नामांकन करने पर मजबूर कर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि कुछ बड़े उम्मीदवारों के नामांकन ही रद्द हो गए।

शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मौजूदा विधायक और विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। विकासशील इंसान पार्टी फिलहाल चुनाव आयोग में एक क्षेत्रीय दल के रूप में दर्ज है, लेकिन निबंधित पार्टी नहीं है। ऐसे दल के प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान कम से कम 10 प्रस्तावकों के साथ आवेदन देना आवश्यक होता है।

Bihar Assembly Polls 2025

बिहार विधानसभा चुनाव

ओम प्रकाश चौधरी का नामांकन भी रद्द

सुगौली से राजद के एक बागी उम्मीदवार ओम प्रकाश चौधरी का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, ओम प्रकाश चौधरी ने नामांकन पत्र के कई पृष्ठ खाली छोड़ दिए थे, जो चुनाव नियमों के उल्लंघन के अंतर्गत आता है।

बिहार विधानसभा चुनाव में उतरे खेसारी लाल यादव, RJD ने इस सीट से दिया टिकट; नामांकन आज

सीट पर मुकाबला अब और तेज

शशि भूषण सिंह और ओम प्रकाश चौधरी के नामांकन रद्द होने के बाद सुगौली विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला अब और भी दिलचस्प हो गया है। यहां अब जन सुराज पार्टी के अजय झा और एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के बीच प्रतिस्पर्धा है।

गठबंधन की जल्दबाजी का नतीजा

विश्लेषकों का कहना है कि गठबंधन के दलों के बीच सीटों का देर से बंटवारा और जल्दबाजी में नामांकन करने से उम्मीदवारों को नुकसान हुआ है। यदि समय रहते योजना बनाई जाती और नियमों की सही जानकारी उम्मीदवारों को दी जाती तो यह नुकसान टाला जा सकता था।

यूपी में दोस्ती बिहार में दुश्मनी! BJP से खफा ओम प्रकाश, नाराज राजभर ने किया बड़ा ऐलान

चुनाव आयोग का सख्त रुख

चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि चुनाव प्रक्रिया में नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। किसी भी नियम उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र को ठीक प्रकार से भरना और आवश्यक प्रस्तावकों की संख्या पूरी करना आवश्यक है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 21 October 2025, 4:07 PM IST