

नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवारवालों ने हत्या का आरोप नशा मुक्ति केंद्र के दो कर्मचारियों पर लगाया है, जिनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने मृतक को बुरी तरह से पीटा।
नशा मुक्ति केंद्र में हुई हत्या
Meerut: मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव स्थित सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में 42 वर्षीय फैमीद की हत्या का मामला सामने आया है। फैमीद की हत्या के आरोप में नशा मुक्ति केंद्र के दो कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। यह घटना 19 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब फैमीद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
फैमीद के परिजनों के मुताबिक, वह नशे के आदी थे और इस कारण उनका जीवन मुश्किल हो गया था। फैमीद का काम पनीर सप्लाई से जुड़ा था, लेकिन नशे की लत के कारण उनकी पारिवारिक स्थिति खराब हो गई थी। इस हालत को देखते हुए फैमीद के परिवार ने 15 अक्टूबर 2025 को उसे गंगानगर के अम्हेड़ा गांव स्थित सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा दिया था।
मेरठ में बहुरानी बनी सास की दुश्मन, इतनी मामूली बात पर कर दिया मर्डर
20 अक्टूबर 2025 की सुबह फैमीद के भाई असर चौहान को सूचना मिली कि उसके भाई की मौत हो गई है। जब वह नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे तो पाया कि फैमीद मृत अवस्था में पड़ा था। नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सुनील और उसके साथी अरविंद ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात को फैमीद बेकाबू हो गया था। ऐसे में उन्होंने फैमीद के हाथ-पैर बांध दिए और चेहरे पर कपड़ा ढक दिया ताकि वह शोर न मचाए।
पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें फैमीद के हाथ-पैर बांधते हुए चार लोगों को दिखाया गया। फुटेज में स्पष्ट रूप से यह दिखाया गया कि 19 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे फैमीद को उसके बेड पर बांधकर उसका मुंह भी कपड़े से ढक दिया गया। कुछ समय बाद फैमीद के शरीर में कोई हलचल नहीं दिखाई दी।
फैमीद के परिवार के सदस्य, विशेष रूप से उसके भाई असर चौहान, इस हत्या के मामले में नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों को दोषी ठहरा रहे हैं। उनके अनुसार, नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान उनके भाई को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
फैमीद की पत्नी शाहीन की कैंसर से एक साल पहले ही मौत हो चुकी थी। फैमीद अब चार बेटियों और एक बेटे का पालन-पोषण कर रहा था। उसकी मौत ने उसके बच्चों को बेसहारा कर दिया है।
गंगानगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और सुनील तथा अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि इस मामले में चार लोग शामिल थे, लेकिन फिलहाल दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है।