

दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार शाम को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है। इस घटना ने दीपावली के त्योहार की खुशियों को दुख में बदल दिया है। परिजनों के घर मातम पसर गया है।
दीपावली के झगड़े ने ली मासूम की जान
New Delhi: राजधानी दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र स्थित सन्नोठ गांव में मंगलवार को दिलदहलाने वाली घटना सामने आयी है। एक ड्राइवर ने अपने मालिक द्वारा मारे गए थप्पड़ों का बदला लेने के लिए उसके 5 साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने बच्चे का अपहरण कर गला रेता और फिर ईंट से कुचल दिया। आरोपी फरार है और उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत है।
मृतक की शिनाख्त ट्रांसपोर्टर के पुत्र तेजस (5) के रूप में हुई है। आरोपी चालक की पहचान नीतू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी चालक ट्रांसपोर्टर के यहां काम करता था। दीपावली के दिन शराब के नशे में चालक नीतू और दूसरे चालक वसीम के बीच झगड़ा हुआ। नीतू ने वसीम की पिटाई कर दी थी। शिकायत मिलने पर ट्रांसपोर्टर ने दोनों को फटकार लगाई और नीतू को दो-चार थप्पड़ मारे थे। इसके बाद दोनों को घर भेज दिया गया था।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3:30 बजे नरेला थाना पुलिस को सन्नोठ काॅलोनी निवासी ट्रांसपोर्टर संजीव चौधरी ने अपने बेटे के लापता होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा तेजस घर के बाहर खेल रहा था और कुछ ही देर बाद अचानक गायब हो गया।
पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने बताया कि दिवाली के दिन शराब के नशे में नीटू और उनके दूसरे चालक वसीम के बीच झगड़ा हो गया था। नीटू ने वसीम की पिटाई कर दी। वसीम ने इसकी शिकायत अपने मालिक से की। इस बात की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्टर ने दोनों को धमकाया और नीटू को दो चार थप्पड़ मारे। आशंका है कि धमकाने और थप्पड़ मारे जाने से नाराज होकर नीटू से वारदात को अंजाम दिया है।
दिवाली के बाद एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण, जानें नोएडा और दिल्ली का AQI रेट
शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बच्चे को उसके चालक नीतू के साथ उसके घर की ओर जाते हुए देखा गया था। इस पर पुलिस टीम नीतू के घर पहुंची। जहां पुलिस टीम ने पाया कि कमरे में तेजस का लहूलुहान शव पड़ा है।
नरेला में मामले की जांच करती पुलिस
बच्चे का गला चाकू से रेता गया था, सिर पर ईंट से वार किए गए थे और पेट पर चाकू के कई निशान थे। पुलिस ने मौके पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
Delhi Double Murder: धनतेरस पर दिल्ली में डबल मर्डर; लव ट्राएंगल में ऐसे गई जान
पुलिस ने बताया कि बदले की भावना में जले नीतू वारदात को अंजाम दिया। उसने तेजस को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपित ने बहुत बेरहमी से बच्चे की हत्या की है। पहले उसने गले को चाकू से रेता, फिर ईंट से उसके सिर को कुचल दिया। उसके पेट में कई चाकू मारे हैं।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने और गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। आरोपी का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।