दिवाली-छठ पर घर जाने के रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे ने की ये व्यवस्था

दीपावली और छठ पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की बड़ी भीड़ स्टेशन पर देखने को मिल रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर देश के अन्य शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसा ही कुछ रविवार को गुजरात के सूरत में उधना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 October 2025, 3:46 AM IST
google-preferred

सूरत: दिवाली और छठ महापर्व के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी हुई है। गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ आई है। यहां ट्रेन पकड़कर अपने शहर जाने के लिए यात्रियों को लंबी लाइन दिखी। ये यात्री रविवार को जाने वाली विविध साप्ताहिक और स्पेशल ट्रेनों में सफ़र करने के लिए लाइन लगाकर बैठे हुए थे।

अपने घरों को लौट रहे यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी के कारण वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 75 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई हैं। रेलवे स्टेशन पर स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

पश्चिम रेलवे ने रविवार को जानकारी दी कि दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए 75 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें 2,400 से अधिक फेरियां लगाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रही हैं। सूरत रेलवे स्टेशन पर 1.5 किलोमीटर तक लंबी कतारें लग रही हैं, जहां हजारों लोग अपने घर जाने की प्रतीक्षा में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

 यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के लिए विशेष ट्रेनें
रेलवे के अनुसार, ये विशेष ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के लिए चलाई जा रही हैं। सूरत और उधना स्टेशन से लगभग 40 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। रविवार को छह नियमित ट्रेनों के अलावा 15 विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिनमें से छह अनारक्षित (जनरल) ट्रेनें हैं। इसके अलावा उधना से जयनगर के लिए तीन विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं।

सुरक्षा और सुविधा के विशेष इंतजाम
वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि स्टेशन पर पुलिस, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और सरकारी रेलवे पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। 11 अतिरिक्त टिकट खिड़कियां खोली गई हैं, जहां 38 शिफ्टों में कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसके अलावा मोबाइल टिकट मशीन के जरिए होल्डिंग एरिया में बैठे यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

दिवाली और छठ पर बड़ा बदलाव: इन रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, जानें कब तक लगी रोक

शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया। आज तक से बातचीत में रेल मंत्री ने बताया कि आज पीक रश का दिन है। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री सुविधा केंद्र और अतिरिक्त टिकटिंग काउंटर बनाए गए हैं।

भीड़ को देखते हुे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो। इसके साथ ही रेलवे के अन्य कर्मचारी भी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की मदद में जुटे हैं। कई ऐसे यात्री भी हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है।

New Delhi: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के कर्मियों में जमकर मारपीट, वीडियो से मचा हड़कंप

उनका कहना है कि बाहर टिकट के दामों में मनमानी की जा रही है फिर भी अधिकांश यात्रियों का मानना है कि इस बार रेलवे का इंतज़ाम बेहतर है, क्योंकि इससे न सिर्फ भीड़ नियंत्रित हो रही है बल्कि किसी भी तरह के हादसे की आशंका भी कम हुई है।

 

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 October 2025, 3:46 AM IST