

हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले मिले ई-रिक्शा चालक नीरज निषाद की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्यारोपी मेवालाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लूटा गया ई-रिक्शा भी बरामद किया। आरोपी ने सवारी बनकर उसकी हत्या की थी।
आरोपी गिरफ्तार
Fatehpur: फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले हुए ई-रिक्शा चालक नीरज निषाद की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मेवालाल प्रजापति नामक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया और नीरज का लूटा गया ई-रिक्शा भी बरामद किया। यह मामला 17 अक्टूबर 2025 का है, जब देवरानार गांव निवासी बाबूराम ने अपने भतीजे नीरज निषाद की हत्या की तहरीर दी थी।
17 अक्टूबर को नीरज का शव रहिमाल बाबा मंदिर के पास स्थित नहर किनारे झाड़ियों में पाया गया था। शव की पहचान नीरज निषाद के रूप में हुई, जो ई-रिक्शा चालक था। शव के पास से नीरज का ई-रिक्शा गायब था। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की, और काफी समय बाद यह खुलासा हुआ कि नीरज की हत्या में जमरावा गांव निवासी मेवालाल प्रजापति शामिल था।
फतेहपुर में दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, पटाखा जलाने के दौरान छह लोग झुलसे
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि मेवालाल प्रजापति ने नीरज को सवारी बनाकर ई-रिक्शा में बैठाया और उसे एक सुनसान स्थान पर ले गया। वहां, पेंचकस से नीरज की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने नीरज का ई-रिक्शा लूट लिया और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया। यह हत्या पूरी तरह से लूट की नियत से की गई थी।
हुसैनगंज थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी मेवालाल प्रजापति को लालीपुर गांव के पास गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
UP Crime: फतेहपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष…पुलिस पर भी हमला, कई लोग घायल
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने डीएम कार्यालय में जाकर तीन दिन पहले धरना दिया था। परिजनों ने पुलिस से हत्या के खुलासे की मांग की थी। उनका आरोप था कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो नीरज की हत्या नहीं होती। धरने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कदम से परिजनों ने राहत की सांस ली।