बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना: पति-पत्नी ने एक ही कुंडे से फंदा लगाकर दी जान, अनाथ हुए 4 बच्चें

नवाबगंज कस्बे में दिवाली के दिन एक दुखद घटना में पति-पत्नी ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या कर ली। इस घटना ने चार छोटे बच्चों को अनाथ कर दिया, जो अब अपनी जिंदगी की कठिन राह पर हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 October 2025, 5:57 PM IST
google-preferred

Baharich: बहराइच जिले के नवाबगंज कस्बे में दिवाली के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने न केवल एक परिवार को तोड़ा, बल्कि पूरे मोहल्ले को शोक में डुबो दिया। कानी बगिया मोहल्ला में रहने वाले मुकेश (32) और उनकी पत्नी रेखा (28) के बीच सोमवार दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ा कि रेखा ने घर में अकेले फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस दुखद घटना के बाद घर के परिजन और मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे। रेखा के शव के पास हुए एक छोटे से विवाद के बाद मुकेश ने भी मंगलवार सुबह उसी कुंडे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, जिससे उसकी पत्नी ने आत्महत्या की थी।

जमीन-जायदाद के कारण बढ़ा तनाव

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मुकेश और रेखा के परिवारों के बीच जमीन-जायदाद और जेवरात को लेकर तनाव बढ़ गया था। रेखा के मायके वाले रात में ही मुकेश से भिड़ गए थे और आरोप था कि वह मां के जेवरात अपने साथ ले जाना चाहते थे। इस विवाद के कारण ही तनाव इतना बढ़ा कि रेखा ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद, मुकेश ने भी इसी कुंडे से अपनी जान ले ली। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बहराइच में सनसनीखेज घटना, महिला-बच्चों समेत 6 लोगों के शव बरामद, किसान पर परिवार को खत्म करने का आरोप

चार बच्चों का भविष्य अब अधर में

मुकेश और रेखा के चार छोटे बच्चे सौरभ (12), विवेक (10), विजय (8) और डेढ़ वर्षीय ओम अब बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने को मजबूर हैं। बड़े बेटे सौरभ ने पुलिस को बताया कि उनके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़े होते थे। बच्चों ने यह भी बताया कि रेखा के परिवार के सदस्य मां के जेवर अपने साथ ले जाना चाहते थे, और इस पर मुकेश का गुस्सा बढ़ गया, जिसके बाद वह भी आत्महत्या के रास्ते पर चल पड़ा।

पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने बताया कि मुकेश के भाई अरविंद की तहरीर पर आत्महत्या की इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी तरह से की जाएगी, ताकि घटना की सही वजह का पता चल सके।

बहराइच में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक का मर्डर, एक के हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे के हाथ में था चाकू

मायके और ससुराल वालों के बीच तनाव

यह घटना परिवार के भीतर छुपे तनाव को उजागर करती है। मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच संपत्ति और जेवरात को लेकर लगातार विवाद चल रहे थे, जो इस खौ़नाक घटना का कारण बना।

Location : 
  • Baharich News, Suicide, Baharich Police, UP Police, Domestic Violence

Published : 
  • 21 October 2025, 5:57 PM IST