

उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है। यहां एक घर से 6 लोगों के शव बरामद किये गये। घटना सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। रामगांव थाना क्षेत्र, ग्राम पंचायत टेपरहा में सनकी शख्स ने अपने ही घर में आग लगा दी।
आग बुझाते फायरकर्मी
Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है। यहां एक घर से 6 लोगों के शव बरामद किये गये। घटना सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
जनपद के रामगांव थाना क्षेत्र, ग्राम पंचायत टेपरहा में सनकी शख्स ने अपने ही घर में आग लगा दी। आग लगाने से पहले उसने दो मासूम बच्चों की हत्या कर उनको अंदर बंद कर ताला लगा लिया। मासूमों और किसान समेत परिवार के कुल 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें आरोपी मौर्या के साथ उनकी दो बेटियां व उसकी पत्नी भी शामिल थे।
आग के कारण घर में ट्रैक्टर व बंधे मवेशी भी जल गए। ये बच्चे आरोपी ने अपने घर पर लहसुन की कटाई का काम करने के लिए बुलाए थे। बाद में उसने गड़ासे से उनकी हत्या कर दी और शवों और अपने परिवार को अंदर ही लॉक कर लिया और आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे तो गांव वाले आग बुझाते दिखे।
आग बुझाते फायरकर्मी
गांव निवासी विजय कुमार खेती बाड़ी और पशुपालन का काम करता था। बुधवार सुबह खेत में लहसुन की बोवाई के लिए विजय ने गांव निवासी सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश को घर बुलवाया। दोनों ने नवरात्र का अंतिम दिन होने के चलते घर पर काम अधिक होने की बात कह कर खेत में काम करने से इन्कार कर दिया। इसी बात से गुस्साए विजय ने अपने घर के आंगन में गड़ासे से दोनों की हत्या कर दी।
इसके बाद विजय ने खुद को पत्नी व बेटी सहित कमरे के अंदर बंद कर घर में आग लगा ली। आग लगने पर कमरे में बंद लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। गांव के लोग दौड़े, लेकिन आंगन में लहूलुहान लाशों को देखकर सभी के होश उड़ गए। उधर कमरे के अंदर आग की लपटों से घिरे लोग चीख चिल्ला रहे थे। सूचना पर फायर ब्रिगेड और रामगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह आग पर काबू पाया गया।