बहराइच में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक का मर्डर, एक के हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे के हाथ में था चाकू

बहराइच में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस वारदात से इलाके में सनसनी मची हुई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 October 2025, 8:42 PM IST
google-preferred

Bahraich: शुक्रवार को बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना घटी, जब दो नकाबपोश हमलावरों ने दिनदहाड़े एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी। यह घटना रेलवे स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान की मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे 55 वर्षीय सहबूल अली के साथ हुई। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण पुरानी रंजिश हो सकता है, और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

शुक्रवार को दोपहर के लगभग 3 बजे नानपारा थाना क्षेत्र के हाईवे तिराहे पर यह घटना घटी। ग्राम पंचायत मेहरबान नगर के मजरा फुलवरिया निवासी सहबूल अली अपने घर लौट रहे थे, जब बाइक पर सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने उन पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला किया। एक हमलावर ने सहबूल के सिर पर कुल्हाड़ी मारी, जबकि दूसरे ने चाकू से उनकी गर्दन और पेट पर कई वार किए। हमले के बाद सहबूल अली की मौके पर ही मौत हो गई।

यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: जानें कैसे 50 लोगों की जिंदगी लगी दांव पर

पुरानी रंजिश से जुड़ी हत्या

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सहबूल अली एक पुराने हत्या के मामले में सजा काटने के बाद दो साल पहले रिहा हुए थे। उस घटना के बाद से उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए थे। कुछ लोगों का मानना है कि हत्या की घटना पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकती है, जिसके चलते हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला किया।

घटना स्थल से निकटता और साक्षियों का बयान

घटना उस स्थान पर हुई, जो सहबूल अली के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सहबूल अली नमाज पढ़कर साइकिल से लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने घात लगाकर उन पर हमला किया। हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमला कर सहबूल की हत्या की और बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके।

नशीली आंखें, गुलाबी गाल और लाल लिपस्टिक…पढ़ें दिल लूटकर दौलत लूटने वाली काजल की कहानी

सहबूल अली दो वर्ष पहले जेल से रिहा होने के बाद बहराइच के हाय पेपर पेट्रोल टंकी के पास एक मकान में रहने लगे थे। मकान के अगले हिस्से में वह चिकन और बिरयानी की दुकान भी चला रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार सहबूल अली का व्यवहार शांत था और वह अपनी रोजी-रोटी के लिए दुकान चला रहे थे।

पुलिस का क्या कहना है?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी। पुलिस फिलहाल हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 

 

 

Location : 
  • Bahraich

Published : 
  • 17 October 2025, 8:42 PM IST