चंदौली में महिला की मौत पर सवाल, इलाज के दौरान गई जान; मायकेवालों ने कहा- हत्या की गई

जिले के शहाबगंज क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था, लेकिन अचानक उसकी तबियत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 October 2025, 7:33 PM IST
google-preferred

Chandauli: चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूषिकृतपुरवा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका रिका देवी की मौत के बाद उसके मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि रिका देवी की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि इसे ससुराल वालों द्वारा जानबूझकर किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिका देवी की अचानक बिगड़ी तबियत

रिका देवी के परिजनों के अनुसार, महिला का इलाज शहाबगंज में एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था। रिका देवी को डिलीवरी के समय घाव हो गए थे, जिसके बाद वह चिकित्सालय में इलाज करवा रही थी। लेकिन मंगलवार की देर रात अचानक उसकी तबियत खराब हो गई, जिससे परिजनों को उसे चिकित्सा सुविधा के लिए जिला सयुंक्त चिकित्सालय चकिया ले जाना पड़ा।

Chandauli Bribery Case: चंदौली में घूसखोर बाबू गिरफ्तार, एनओसी के बदले मांग रहा था रिश्वत

मायके वालों का हत्या का आरोप

रिका देवी के मायके वाले आरोप लगा रहे हैं कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि रिका के ससुराल वालों ने उसे मारने की साजिश रची थी। उनके अनुसार, रिका देवी के ससुराल वाले आर्थिक तंगी की वजह से उसे परेशान कर रहे थे। एक घटना में यह भी बताया गया कि रिका देवी के पति विशाल कुछ महीने पहले गुजरात काम करने गए थे, जिसके बाद घर की हालत और भी खराब हो गई थी। मायके वालों का आरोप है कि यह आर्थिक तंगी के चलते ससुराल वालों ने रिका की जान ले ली।

मृतका के ससुराल वाले और इलाज का सिलसिला

मृतका के ससुराल वाले, विशेष रूप से उसके ससुर, लगातार रिका देवी का इलाज करा रहे थे। वे यह दावा कर रहे हैं कि उनका प्रयास था कि उनकी बहु ठीक हो जाए। हालांकि, मायके वाले उनके बयान को पूरी तरह से नकारते हुए इसे एक दबाव बनाने की कोशिश मान रहे हैं। उनका कहना है कि ससुराल वालों ने किसी न किसी रूप में रिका को मानसिक रूप से परेशान किया, जिससे उसका स्वास्थ्य खराब हुआ।

Fire Accident: चंदौली में पटाखे से लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

रिका देवी की शादी

रिका देवी की शादी 2023 में हुई थी। उसका विवाह विशाल नामक युवक से हुआ था, जो शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूषिकृतपुरवा गांव का निवासी है। शादी के कुछ समय बाद, विशाल ने अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से काम के लिए गुजरात जाना शुरू कर दिया था। इस दौरान रिका देवी अपने घरवालों के साथ रहने लगी थी।

चकिया थाना पुलिस की कार्रवाई

चकिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मायके वालों और ससुराल वालों से बयान लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। यदि हत्या का कोई मामला सामने आता है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 21 October 2025, 7:33 PM IST