रायबरेली में महिला का मर्डर: 4 बच्चों के सिर से उठा मां का साया, अवैध संबंध ने मौत के मुंह में धकेला
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के टटियापुर गांव में 36 वर्षीय विवाहिता प्रमिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप उसके पड़ोसियों पर लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अवैध संबंधों के शक पर भी जांच जारी है। प्रशासन ने अपराध पर कड़ी नजर रखते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।