छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, प्लांट की चिमनी गिरने से 8 मजदूरों की मौत की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। निर्माणाधीन प्लांट की चिमनी गिरने से 8 मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि 25 से ज्यादा मजदूरों के दबने की आशंका है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिये बिलासपुर भेजा गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा मुंगेली जिले के सरगांव थाना इलाके के रामबोड़ गांव स्थित निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में हुआ।
यह भी पढ़ें |
Deoria News: देवरिया में दर्दनाक हादसा, देखते ही देखते मौत के मुंह में समाया किशोर
बताया जा रहा है कि प्लांट में लोहे की पाइप बनाई जा रही थी तभी ये हादसा हो गया। इस हादसे में कई मजदूरों के मौत की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर स्थानीय ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सभी बचाव कार्य में लगे हैं। मलबे को हटाने का काम जारी है।
बताया जा रहा है कि कुसुम प्लांट को इलाके में स्पंज आयरन फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है। यह फैक्ट्री अभी निर्माणाधीन है। गुरुवार को काम काज के दौरान ही चिमनी गिर पड़ी और 30 लोग उसी में दब गए। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कवायद जारी है। मलबे को हटाने बड़ी क्रेन और JCB मशीन मंगवाई गई है। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं। बड़ी संख्या में पुलिस और मेडिकल टीम मौजूद है।
मुंगेली एसपी भोजराज पटेल ने बताया कि पुलिस प्रशासन और प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल, तीन से चार लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबा हटने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पायेगी। आपदा प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर बचाव कार्य में लगी है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बेलगाम बाइक सवार ने घर के बाहर खड़े बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: