मैनपुरी में बड़ा हादसा, नहर ने नहाने गए 3 दोस्त डूबे, 2 युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी गुरूवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां नहर ने नहाने गए 3 दोस्त डूब गये। दो युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2024, 2:16 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: जनपद के थाना दन्नाहार क्षेत्र में गुरूवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गुजरी नहर में नहाने गये तीन दोस्त गहरे पानी में डूब गये। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक को गंभीर रूप में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना थाना दन्नाहार क्षेत्र के जोहरी नगर से गुजरी नहर क़ी है। यहां तीन दोस्त नहर में नहाने गये थे। तीन नहर में डूब गये। 

युवकों के नहर में डूबने की सूचना के बाद लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को नहर से निकला गया। तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

युवकों क़ी मौत क़ी सूचना पर जिला अस्पताल में ग्रामीणों क़ी भीड़ जुट गई। घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। 

युवकों की मौत के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है।

Published : 
  • 11 April 2024, 2:16 PM IST

Advertisement
Advertisement