मैनपुरी: डिंपल यादव ने भाजपा पर किया बड़ा प्रहार, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कई मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव


मैनपुरी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। कई हाई प्रोफाइल सीटों पर लड़ाई दिलचस्प हो रही है। सपा प्रत्याशी डिंपल यादव मैनपुरी में धुंआधार चुनाव प्रचार कर रही हैं। इस दौरान वे रैलियों और चुनावी सभा को संबोधित कर रही हैं।  

यह भी पढ़ें: सपा ने जारी की एक और लिस्ट, कुशीनगर और कौशांबी से इन नेताओं को दिया टिकट 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बनारस में मंदिर के भीतर पुलिसकर्मियों की पुजारी की वेशभूषा में सुरक्षा को लेकर तैनाती पर कहा कि देश को बाबा जी डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान के हिसाब से चलाना चाहिए। भाजपा की हरकतों से पता चलता है कि ये लोग  देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।

भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद जयवीर सिंह के मैनपुरी  आगमन पर  उमड़ी भीड़ को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी की जनत जनार्दन है। इस क्षेत्र है के लोग हर बात से वाकिफ हैं कि किस तरह  यहां पर लोगों का शोषण होता है, किस तरह का दुर्व्यवहार लोगों के साथ होता है, यहां की जनता वोट डालने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

पीएम के मजबूत सरकार के बयान पर बोली डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि मजबूत सरकार वह सरकार होती है जो युवाओं को रोजगार दे सके, जो गांव-गांव में एक तरह का विकास पहुंचा सके, जो शिक्षा दे सके, जो सुविधा दे सके जो स्वास्थ्य सेवाओं के साथ शिक्षा का भी योगदान दे सके और मैं समझती हूं कि इन सभी का अगर आप आकलन करेंगे तो कहीं ना कहीं सरकार को आप विफल पाएंगे

विपक्षी गठबंधन में जितने बेईमान वह सब जेल जा रहे हैं। भ्रष्टाचारियों को बक्सा नहीं जाएगा। पीएम द्वारा दिए गए इस बयान पर मिशा भारती द्वारा पलट वार करते हुए पीएम मोदी सहित तमाम भाजपा नेताओं को इंडिया गठबंधन की सरकार आती है तो जेल भेजा जाएगा। 

डिंपल यादव ने कहा कि जब गठबंधन की सरकार आएगी, समाजवादी पार्टी की पहली प्राथमिकता रहेगी  केंद्र रहेगा की युवाओं को रोजगार, नौकरी, विकास कार्य, शिक्षा, सुविधा स्वास्थ्य सेवाएं , महिला पेंशन दी जाए और महिला सुरक्षा पर खासतौर पर काम किया जाएगा।
 










संबंधित समाचार