Mainpuri Crime: आत्महत्या या हत्या? फंदे से लटका मिला शव तो परिजनों ने किया चक्का जाम, लगाया हत्या का आरोप

मैनपुरी में युवक की फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। युवक की मौत को लेकर उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 January 2025, 2:39 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के थाना बिछवा के ग्राम करीमगंज में एक युवक की फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिलने का मामला सामने आया है। युवक की मौत को लेकर उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने डीएम कार्यालय तक शव ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।

हाईवे पर हंगामा और जाम

पुलिस द्वारा शव ले जाने से रोके जाने पर मृतक के परिजन भड़क उठे और मैनपुरी-कुरावली हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर हंगामा करते हुए न्याय की मांग की। जाम के कारण हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई।

एसपी कार्यालय पहुंचने की कोशिश

मृतक के परिजन शव को एसपी कार्यालय ले जाकर घेराव करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने भारी बल तैनात कर स्थिति को संभाल लिया। प्रदर्शनकारियों को समझाने और जाम खुलवाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया। उनका आरोप है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है, बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

Published : 
  • 7 January 2025, 2:39 PM IST

Advertisement
Advertisement