Mainpuri Accident: बुलेट की टक्कर से पुलिसकर्मी घायल, फुट पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हादसा
मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र में शुक्रवार को फुट पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी एक सड़क हादसे में घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बुलेट की टक्कर से पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मी क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग कर रहे थे। हादसे में थानाध्यक्ष दन्नाहार समेत दो सब-इंस्पेक्टर और एक आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
घटना के दौरान बुलेट बाइक सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Etah Accident: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग हुए घायल
पुलिस अधीक्षक (SP) ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों की स्थिति का जायजा लिया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
एसपी मैनपुरी ने दी जानकारी
एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी नियमित गश्त पर थे और एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक उन्हें टक्कर मार गई। इस हादसे में इंस्पेक्टर चन्दपाल और सब इंस्पेक्टर महिपाल के पैर में चोट आई है और फ्रैक्चर हो गया है। आरक्षी को भी चोट लगी है। सभी घायल पुलिसकर्मियों को प्रोपर ट्रीटमेंट दिलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Prayagraj Protest: छात्रों के आंदोलन से झुका आयोग, यूपी में RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS पर ये फैसला
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बुलेट सवार की पहचान की जा रही है।