Mahashivratri Special: महाशिवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भीड़, भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज बुधवार को देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने और उनकी पूजा अर्चना करने के लिए जुट रहे हैं। पढ़िए महाशिवरात्रि की यह विशेष खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2025, 8:43 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देशभर में आज बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व पूरी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त करने का सबसे शुभ अवसर होता है। इस दिन किए गए उपाय शीघ्र फल देते हैं और जीवन में सुख, समृद्धि व सफलता लाते हैं। यहां कुछ विशेष महाशिवरात्रि उपाय दिए जा रहे हैं जो आपकी हर समस्या का समाधान कर सकते है

महाशिवरात्रि पर करें ये विशेष उपाय
1. कर्ज मुक्ति के लिए (Removing Debts)

भक्त शिवलिंग पर 21 बेलपत्र पर "ॐ नमः शिवाय" लिखकर चढ़ाएं।

"ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नमः" का 108 बार जाप करें।

एक चांदी का सिक्का शिवलिंग के पास रखकर, अगले दिन तिजोरी में रखें।

2. व्यापार व करियर सफलता के लिए (Business & Career Growth)

शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं और "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महादेवाय नमः" मंत्र का जाप करें।

काले तिल और दूध से अभिषेक करें।

रात 12 बजे के बाद किसी गरीब को सफेद मिठाई दान करें।

 

 

3. कोर्ट केस व विवाद जीतने के लिए (Winning Court Cases & Property Disputes)

"ॐ त्र्यंबकम् यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बंधनान् मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥" का 108 बार जाप करें।

महाशिवरात्रि की रात काले तिल और जल से शिवलिंग का अभिषेक करें।

"ॐ काल भैरवाय नमः" का जाप करें और भैरव बाबा को सरसों का तेल चढ़ाएं।

4. विवाह में देरी दूर करने के लिए (Overcoming Marriage Delays)

शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करें।

"ॐ पार्वतीपतये नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें।

 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराएं और आशीर्वाद लें।

5. परीक्षा में सफलता के लिए (Exam Success)

शिवलिंग पर चंदन और गंगाजल चढ़ाएं।

"ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः" का जाप करें।

परीक्षा से पहले "ॐ नमः शिवाय" लिखी हुई चिट अपने साथ रखें।

6. संतान सुख के लिए (For Child Blessings)

शिवलिंग पर कच्चा दूध और चावल चढ़ाएं।

"ॐ नमः शिवाय" का रुद्राक्ष माला से 5 माला जाप करें।

महाशिवरात्रि की रात दीपक जलाकर 11 बार शिव चालीसा पढ़ें।

7. आध्यात्मिक जागरण व तंत्र सिद्धि के लिए (Spiritual Awakening & Siddhi)

रुद्राक्ष की माला से 11 माला "ॐ नमः शिवाय" जाप करें।

रात्रि 12 बजे गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक करें।

महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें।

8. स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए (Health & Long Life)

शिवलिंग पर काले तिल और शहद चढ़ाएं।

"ॐ ह्रीं जूं सः" मंत्र का जाप करें।

गरीबों को दूध और फल दान करें।

9. सुरक्षा व नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति के लिए (Protection from Negative Energy)

महाशिवरात्रि की रात काले धागे में 5 रुद्राक्ष बांधकर धारण करें।

"ॐ हं हंसः" मंत्र का जाप करें।

अपने घर में गंगाजल और गौमूत्र का छिड़काव करें।

महाशिवरात्रि विशेष संकल्प 

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव से संकल्प लें:
"हे महादेव! मेरी समस्त बाधाओं का नाश करें, मेरी बुद्धि को शुद्ध करें, और मुझे सुख, शांति व समृद्धि प्रदान करें।"

जो भी इन उपायों को श्रद्धा से अपनाएगा, उसे अवश्य शुभ फल प्राप्त होंगे। हर हर महादेव!