सावन की भक्ति में डूबा महराजगंज: बाइक रैली और हर-हर महादेव के जयकारों ने बिखेरी शिवमय रंगत
सावन माह की शुरुआत के साथ महराजगंज का नौतनवा शिवभक्ति में रंग गया। मां बनैलिया मंदिर से इटहिया शिव मंदिर तक निकली भव्य बाइक शोभायात्रा में सैकड़ों शिवभक्तों ने ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से माहौल भक्तिमय कर दिया। बाइक सवारों की टोली, भगवान शिव की झांकी और डीजे पर भजनों की धुनों ने क्षेत्र को शिवमय बना दिया। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। इटहिया शिव मंदिर, जिसे मिनी बाबा धाम कहा जाता है, सावन में श्रद्धालुओं का प्रमुख केंद्र बनता है।