

सावन के पहले सोमवार को रायबरेली के शिव मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी। ऐहार गांव के बाल्हेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक और आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले गए। यहां देखें पूरा वीडियो
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में सावन माह के पहले सोमवार को सभी शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी।
वहीं लालगंज क्षेत्र के ऐहार गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर मंदिर में सुबह करीब 3:00 बजे से मंदिर के पुजारी के द्वारा विधिवत विधि विधान से मंत्रोच्चारण सहित रुद्राभिषेक कर तत्पश्चात आरती करके श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला और पूरा मंदिर हर-हर महादेव की आवाज़ से गूंज उठा।
बता दें कि आरती के बाद से ही मंदिर परिसर में भक्तों का लंबी कतार देखने को मिली। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मंदिर परिसर में मुस्तैद थी। इस दौरान लोगों ने बेलपत्र, धतूरा, दूध, गंगाजल और पुष्प अर्पित कर भगवान शिव का अभिषेक किया। कई भक्त ‘कांवड़’ लेकर पहुंचे थे, जिन्होंने विशेष व्रत रखकर जल अर्पित किया। श्रद्धालु हर-हर महादेव और बम बम भोले के नारे लगाते हुए उत्साहपूर्वक दर्शन के लिए आगे बढ़ते रहे।