Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर महादेव को ऐसे करें प्नसन्न, बरसेगी कृपा, होंगे सभी कष्ट दूर

महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पावन विवाह संपन्न हुआ था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2025, 4:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह दिन शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस माह महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस शुभ अवसर पर यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो शिव अपने भक्तों के मनोरथ पूरा करते हैं।  

मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में आने वाली कठिनाइयों का समाधान होता है और शुभ लाभ की प्राप्ति होती है।

यदि आप लंबे समय से किसी समस्या, धन की कमी, करियर में रुकावट या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो महाशिवरात्रि के अवसर पर कुछ विशेष उपाय करके आप अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।

शिव पुराण की पुस्तक में कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं जिसको करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। 

भगवान शिव की कृपा पाने के उपाय 
1.  महाशिवरात्रि पर शिवलिंग के पास दीपक जलाने से व्यक्ति को धन-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
2.  महाशिवरात्रि पर यदि घर में पारद शिवलिंग की स्थापना की जाए, तो धन की कमी दूर होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
3.  "ॐ नम: शिवाय" मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय से अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण पाया जा सकता है और धन की बचत होने लगती है।
4.  हनुमान चालीसा पढ़ने से शिव जी और हनुमान जी दोनों प्रसन्न होते हैं। इससे भक्तों की समस्याएं दूर होती हैं और जीवन की कठिनाइयाँ कम होने लगती हैं।