Maharashtra Politics: ‘जब हम साथ बैठेंगे तो फैसला हो जाएगा…’, विधानसभा चुनाव पर शरद पवार के बयान पर कांग्रेस का आया रिएक्शन

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को लेकर शरद पवार ने एक बयान पर विपक्षी खेमे से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2024, 3:40 PM IST
google-preferred

महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव के एलान से पहले ही सियासत तेज हो गई है। एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने एक बयान दिया जिसके बाद विपक्षी खेमे से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।

दरअसल, शरद पवार ने अपनी पार्टी बैठक में कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर लड़ने का समझौता किया था, लेकिन इस बार वो विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं करेंगे। 

राज्य में विधानसभा चुनावों को लेकर एनसीपी-एससीपी के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले  का बयान सामने आया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस नेता ने कहा, नेताओं को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे भाषण देने होते हैं, अगर शरद पवार ने ऐसा बयान दिया है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है...जब हम एक साथ बैठक करेंगे, तो सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी। हम महा विकास अघाड़ी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 

शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ही इस बार सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। उन्होंने इसी के साथ कहा कि वो इस चुनाव में कम सीटों पर नहीं लड़ेंगे जैसा की उन्होंने लोकसभा चुनाव में किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने केवल गठबंधन के चलते कम सीटों पर चुनाव लड़ने पर समझौता किया।

Published :