Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का बड़ा ऐलान, यदि विधायक चाहते हैं तो हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने को तैयार

महाराष्ट्र में छाये सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। राउत ने कहा कि यदि विधायक चाहते हैं तो हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन से निकलने को तैयार हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2022, 3:38 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। इसके साथ ही हाई वोल्टेज सियासी नाटक भी चला रहा है। राजनीतिक उठापटक के बीच शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि विधायक चाहेंगे तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन से अलग होने को तैयार है। संजय राउत ने कहा कि बागी विधायक पहले मुंबई आएं और यहां आकर बात करें।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि विधायकों को गुवाहाटी से संदेश नहीं देना चाहिए। वे लोग मुंबई वापस आकर बात करें, सीएम से चर्चा करें। अगर सभी विधायक चाहते हैं कि हम MVA गठबंधन से बाहर आ जाएं तो इसपर भी बातचीत होगी। लेकिन उनको आकर सीएम से बात करनी होगी।

संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद सभी विधायकों को अगर लग रहा है कि उनको एनसीपी और कांग्रेस के साथ नहीं रहना है तो आप यहां मुंबई आकर उद्धव ठाकरे के साथ बैठकर चर्चा करें।

राउत बोले ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों को आनेवाले 24 घंटे का समय देता हूं। संजय राउत ने यह भी कहा कि हमारे विधायकों का अपहरण किया गया है। उन्होंने सभी विधायकों से मुंबई आने को कहा है।

Published :