

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Polls) के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, नितिन राउत और विजय वडेट्टीवार जैसे सीनियर नेताओं के नाम शामिल हैं।
पार्टी ने साकोली से नाना पटोले को उम्मीदवार बनाया है। कराड साउथ सीट से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को टिकट दिया है, जबकि नागपुर नॉर्थ सीट से एक बार फिर पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को मैदान में उतारा है।
इन्हें मिली इन सीटों की जिम्मेदारी
इसके अलावा लिस्ट में लातूर सिटी से अमित देशमुख, लातूर रूरल से धीरज देशमुख, संगमनेर से बालासाहब थोराट, चांदीवली से आरिफ़ नसीम ख़ान, मलाड वेस्ट से असलम शेख़, धारावी से ज्योति गायकवाड़, नागपुर सेंट्रल से बंटी शेलके और नागपुर वेस्ट से विकास ठाकरे जैसे नेताओं को मैदान में उतारा हैं।
फडणवीस के सामने प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे
कांग्रेस ने प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को नागपुर दक्षिण पश्चिम से मैदान में उतारा है। यह सीट प्रदेश के चुनाव की सबसे रोचक जंग वाली सीटों में से एक है, क्योंकि यहां से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं।
इसके अलावा पार्टी ने वीरेंद्र जगताप को धामनगांव रेलवे सीट पर उतारा है। जबकि अमरावती सीट से सुनील देशमुख को टिकट दिया हैं। तेओसा विधानसभा सीट यशोमति ठाकुर को टिकट मिला है।
MVA गठबंधन में शामिल है कांग्रेस
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) गठबंधन में शामिल है। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को एक बैठक के बाद ऐलान करते हुए बताया कि तीनों दलों यानी कांग्रेस, यूबीटी और एनसीपी शरद पंवार गुट के बीच 85-85 सीटों पर सहमति बनी है। हालांकि, अभी कुछ सीटों पर बात नहीं बनी है। ऐसे में कांग्रेस ने 85 सीटों में अब 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
20 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की घोषणा करते हुए बताया था कि इस बार महाराष्ट्र में 9 करोड़ 63 लाख वोटर्स हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com